BSEB 9th Class Registraton 2023 || Bihar Board Class 9th Registration
BSEB 9th Registration : नौवी कक्षा में अध्यनरत छात्र /छात्राओ के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पंजीयन फॉर्म भरने का दिशा -निर्देश जरी कर दिया गया है | पंजीयन विद्यार्थियों की वास्तविक पहचान और गड़ना हेतु आवश्यक होता है | पंजीयन फॉर्म नियमित और स्वतंत्र दोनों कोटि के विद्यार्थी भर सकते है | BSEB 9th Class Registration के लिए बोर्ड द्वारा तिथि 2 नवम्बर से 22 नवम्बर निर्धारित किया गया है | इस अवधी में छात्र अपने Registration विद्यालय के माध्यम से करा लेंगे | पंजीयन पत्र के लिए आवेदन विद्यालय स्तर पर किया जाता है , जिसके लिए छात्रो को अपने साथ कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरुरत होती है | हम इस लेख के माध्यम से Registration के विभिन्न चरणों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगें |
9th Class Registration Guidance - पंजीयन के लिए दिशा निर्देश
बिहार बोर्ड द्वारा फॉर्म भरने हेतु निम्न दिशा -निर्देश जरी किये गए है
1.एतद द्वारा माध्यामिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबधित छात्र/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2023-2024) के लिए राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों/+2 विद्यालयों यथा-राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, स्वत्वधारक, प्रस्वीकृत, स्थापना अनुमति, संबद्धता प्राप्त एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में 09वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के पंजीयन/अनुमति के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 02.11.2022 से 23.11.2022 तक की अवधि में पंजीयन/अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। इसके लिए समिति के उक्त वेबसाईट पर पंजीयन/अनुमति आवेदन प्रपत्र अपलोड रहेगा।
2. स्पष्ट किया जाता है कि पंजीयन आवेदन भरने एवं इसमें अंकित विवरणी के अनुसार ही छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जाना है, इसलिए यह आवश्यक है कि पंजीयन/अनुमति आवेदन भरने में पूरी सतर्कता बरती जाय ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।
3. शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु यह आवश्यक है कि नियम संगत एवं वैध अभ्यर्थित्व वाले छात्र/छात्राओं का ही पंजीयन/अनुमति माध्यमिक सत्र 2023-2024 के लिए विधिवत् हो और इसमें किसी भी प्रकार की चूक अथवा त्रुटि नहीं होने पाये। बाद में किसी भी तरह के संशोधन/परिवर्तन की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए ![]() | यहाँ क्लिक करें CLICK HERE ![]() |
---|
4. यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन/अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द/निलंबित/वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा।
5. यह भी स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन पंजीयन/अनुमति आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, RC, x, xY, XYZ. आदि छद्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़ें की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के पंजीयन/अनुमति आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
6. पंजीयन/अनुमति आवेदन के प्रपत्र के कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड/नंबर आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस विषय में कॉलम-16 एवं 17 में स्पष्ट निदेश अंकित है।


7. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत ऐच्छिक विषय के रूप में सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), ऑटोमोबाईल (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई0टी0/आई०टीज0 (IT/ITes) ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है। व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत उक्त विषयों/ट्रेडों के पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए जिले में विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। ऐसे विद्यालयों की सूची समिति के पोर्टल/वेबसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। इन विद्यालयों में इस विषय/ट्रेड का अध्ययन कर रहे छात्र/छात्रा के द्वारा ही इनमें से किसी एक का चयन कर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। राज्य/जिला के अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा इन विषयों का चयन नही किया जाएगा। पजीयन आवदन प्रपत्र के स्तंभ-25 में इसका उल्लेख किया गया है।
FAQ
Question-1. What is the last date of Bihar Board registration?
Ans: Bihar Board registration In last date 23/11/2022.FAQ
Question - 2. How do I register for Bseb?
Ans: To register in BSEB, first you go to the official portal of Bihar Board http://secondary.biharboardonline.com and click on the option given for registration in class IX.FAQ
Question - 3. What is the official website of BSEB?
Ans: BSEB official Website is secondary.biharboardonline.comRegistration Fee :
- ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क - 50 रुपयें
- ऑनलाइन डाटा इंट्री शुल्क - 20 रुपये
- पंजीयन शुल्क - 250 रूपये
- विविध शुल्क - 50 रूपये
- कुल - 370 रूपये
- आधार कार्ड
- टी सी का छाया प्रति
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- एक फोटो
- पंजीयन फॉर्म
विद्यार्थियों की पात्रता की सम्बन्ध में विशेष अनुदेश ;
01 मार्च, 2024 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 (चौदह) वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के छात्र/छात्राओं का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। 14 वर्ष पूरा करने हेतु विद्यालय अभिलेख में सक्षम पदाधिकारी के आदेश के बिना जन्म तिथि में सुधार किया जाना नियम के प्रतिकूल हैं। इसके लिए 01 मार्च, 2010 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के लिए पंजीकृत नहीं किये
जायेंगे।
8.2 समिति के संज्ञान में ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी आयु कम करके
पंजीयन/अनुमति आवेदन भरा जाता है और प्रधानाध्यापकों के द्वारा इसकी अनदेखी की जाती है। सही जन्म तिथि अंकित नहीं रहने पर मेडिकल जाँच कराने की बाध्यता होती है एवं परीक्षाफल लंबित रखा जाता है। ऐसे मामले प्रमाणित होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई करने की बाध्यता होगी। इसलिए जन्म तिथि एवं निवास स्थान के संबंध में आश्वस्त होने के उपरान्त ही ऑनलाइन पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र में प्रविष्टि दर्ज करना
आवश्यक होगा।
8.3 स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के मामले में विद्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
की विनियमावली, 1964 के अध्याय 04 की धारा 03 के अन्तर्गत स्वतंत्र छात्र/छात्रा की पात्रता के संबंध में दी गई शर्तों के आलोक में बिहार राज्य का निवासी होने संबंधी प्रमाण पत्र, क्षेत्र के मुखिया/ सरपंच द्वारा दिये गये अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र एवं प्रथम कार्यपालक दण्डाधिकारी से प्राप्त आयु संबंधी शपथ पत्र एवं आयु के संबंध में अन्य साक्ष्य या प्रमाण पत्र समेकित विवरणी के साथ संलग्न किया गया है।
. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 से माध्यमिक स्तर के पंजीयन की मान्यता इन्टरमीडिएट के अनुरूप पंजीयन वर्ष से लगातार तीन परीक्षा वर्ष के लिए ही मान्यता दिये जाने एवं स्वतंत्र कोटि' के छात्र/छात्रा को प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए अनुमति की आवश्यकता के संबंध में :
शिक्षा विभाग का पत्रांक-09/वि०वि०प०स०-13/2019-330, दिनांक 24.06.2019 के माध्यम से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 से माध्यमिक स्तर के पंजीयन की मान्यता इन्टरमीडिएट के अनुरूप पंजीयन वर्ष से लगातार आगामी तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य तथा स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा को प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए अनुमति की आवश्यकता है।
उदाहरणस्वरूप-
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2023-2024) के लिए पंजीकृत छात्र/छात्राओं का पंजीयन आगामी तीन माध्यमिक परीक्षा वर्ष क्रमशः 2024, 2025 एवं 2026 के लिए मान्य होंगे। इसी प्रकार पूर्व वर्षों में पंजीकृत छात्र/छात्रा का उपयुक्त गणना के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित हो सकेंगे।
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने पंजीयन/अनुमति के मान्यता के वर्ष से अगले तीन वर्षों के बाद आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है, तो उन्हें निर्दिष्ट माध्यमिक परीक्षा वर्ष के लिए नवीन पंजीयन/अनुमति अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक होगा अन्यथा परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इसी प्रकार स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के लिए पंजीयन के साथ-साथ अनुमति लेने का जो प्रावधान है, पंजीयन की मान्यता लगातार तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य होगी, परन्तु अनुमति केवल एक परीक्षा वर्ष के लिए ही मान्य होगी अर्थात् स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा यदि माध्यमिक सत्र 2023-2024 के लिए पंजीकृत एवं अनुमति प्राप्त होंगे, तो उनका पंजीयन माध्यमिक परीक्षा, 2026 तक के लिए ही मान्य होगा परन्तु प्रत्येक परीक्षा वर्ष के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पूर्व अनुमति लेनी होगी।
Name Of The Post | Inter Admission 2022-2024 |
---|---|
सिटींग प्लान डाउनलोड करें | CLICK HERE |
मैट्रिक मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड 2023 | CLICK HERE |
इंटर साइंस डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 | CLICK HERE |
इंटर आर्ट्स डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | CLICK HERE |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें | CLICK HERE |
फ़ेसबुक पेज को देखें | CLICK HERE |
यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें | CLICK HERE |
0 Comments